उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

चाइल्ड लाइन ने बाल श्रम को रोकने के लिए निकाली जागरूकता रैली….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर के द्वारा बस स्टैंड से गांधी पार्क रूद्रपुर तक बालश्रम निषेध सप्ताह के दौरान जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान टीम ने लोगो से बाल श्रम न कराने की अपील की साथ ही चाइल्ड लाइन टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा लोगो को बाल श्रम कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बाल श्रम सप्ताह पर आयोजित जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बताया गया कि बालश्रम निषेध सप्ताह के दौरान रैली निकलने का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बंधुआ श्रम के प्रति लोगो को जागरुक करना है । ताकि लोग बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करे ,कई बच्चे ऐसे हैं जो छोटी उम्र में बाल श्रम की वजह से अपना बचपन खो देते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण गरीबी है ,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहर में पड़ा मिला एक नवजात शव, मचा हड़कंप.....  

जिस कारण बच्चे शिक्षा को छोड़कर मजबूरी वश मजदूरी करना चुनते हैं। इस लिए हमारी समस्त जनता से अपील है की अगर आपको कोई ऐसा बच्चा दिखाता है जिसको देखभाल, संरक्षण, की जरूरत है,बच्चे से श्रम कराया जाता है बच्चे के साथ किसी प्रकार का शोषण किया जाता है तब आप चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल कर जानकारी दे। साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिक संगठनों,पुलिस विभाग,चाइल्ड लाइन,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिल कर लोगों को हर साल बाल श्रमिक को रोकने के लिए जागरूक किया जाता है, फिर भी इनकी तादाद बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

 

चाइल्ड लाइन या श्रम विभाग को बाल श्रम की जानकारी मिलने पर श्रम विभाग द्वारा उसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा व बाल श्रमिक मिलने पर चाइल्ड लेबर एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी। रैली के दौरान चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा मासूम बच्चों से काम न कराने की अपील की गई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लिगल वॉलंटियर शालिनी गुप्ता, अनुराग आनंद के द्वारा विधिक की कानूनी जानकारी दी गई।इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित,चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा , अंशुल कपूर ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,पैरा लिगल वॉलंटियर शालिनी गुप्ता, अनुराग आनंद पुरुष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply