खटीमा–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर लोहिया हेड गेस्ट हाउस खटीमा में होली मिलन आयोजन कार्यक्रम में पहुंच कर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठन जुड़े से जुड़े लोगों तथा अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली एवं अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आत्मीयता के साथ सभी से मिले तथा होली की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने उमंग और आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है।
होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की।इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, डीएफओ संदीप कुमार, सीडीओ विशाल मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, जीवन धामी, हेमराज बिष्ट, हेमराज आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें