मजदूर बोलें जब रोजगार नहीं तो कैसे मनाएं होली पर्व
सरकार और प्रशासन पर लगाएं मजदूरों के दमन का आरोप
रूदपुर-(एम् सलीम खान) होली पर्व पर इटरार्क विल्डिंग प्रोडक्शन कंपनी के मजदूरों का धरना जारी रहा। कंपनी के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे इन मजदूरों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कंपनी और सरकार स्थानीय प्रशासन पर मजदूरों के दमन का आरोप लगाया। विभिन्न मजदूर संगठनों के साथ मिलकर इन मजदूरों ने कंपनी के गेट पर ही होली का त्योहार मनाया। इस दौरान क्रांतिकारी गीतों के साथ आंदोलन कर रहे मजदूरों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एक सभा का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक उनकी जीत नहीं हो जाती। वही उन्होंने होली के बाद आंदोलन तेज करने की बात कही। यूनियन के अध्यक्ष दलजीत सिंह व महामंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में लगाईं अवमानना याचिका को हाईकोर्ट ने तत्काल संज्ञान में लेकर सुनवाई शुरू कर दी है। जिस पर 11 अप्रैल को सुनवाई होगी।
यूनियन के उपाध्यक्ष नकुल कुमार ने कहा कंपनी प्रबंधन की मंशा है कि स्थायी मजदूरों की छंटनी कर उनकी जगह पर ठेकदारों के फिक्स टर्म के अनुसार मजदूरों की भर्ती की जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन रोजगार बचाने के लिए है। श्रमिकों ने कहा कि उनका आंदोलन अंतिम सांस तक जारी रहेगा।इस दौरान विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों और उनके परिजन आंदोलन स्थल पर मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें