वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में कहा
बाजपर-(एम सलीम खान) बाजपुर के पिपलिया गांव में फायरिंग प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता में कहा कि इस गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। एसएसपी ने कहा कि नेत्रपाल शर्मा व्वासाई है और उनसे बड़ी रकम की मांग की गई थी।जिसे पूरा करने से इंकार करने पर रात्रि 13 बजे लोगों ने वहां पहुंचकर फायरिंग की।
उन्होंने बताया कि सूचना पर रात में ही पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया, और नाकेबंदी भी की गई। इसमें दो लोगों सहित मोहित अग्रवाल व दीपक शर्मा उर्फ शैकी की गिरफ्तारी हो चुकी है।अभी तक दस लोगों को चिन्हित किया गया है। अन्य लोगों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है।इस पूरी घटना में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अविनाश शर्मा को मुख्य आरोपी ठहराते हुए कहा कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक चन्दमोहन सिंह काशीपुर की अगुवाई में पुलिस टीमें विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही है। इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव पिपलिया में नेत्रपाल शर्मा के निजी आवास पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली।इस दौरान सीओ वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर,उप निरीक्षक विक्रम धामी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संवाददाता की रिपोर्ट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें