पौड़ी गढ़वाल- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को लोकसभा की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित उप जिला अधिकारी, नोडल अधिकारियों आदि को निर्देशित किया कि जिस अधिकारी को और नोडल अधिकारी को दायित्व जो भी दायित्व दिए गए हैं उसको समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्रिटिकल और वलनरेबल मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण करने, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, मूवमेंट प्लान, तथा निर्वाचन के लिए भवन ( प्रीमाइजेज) इत्यादि को आरक्षित करने, निर्वाचन से संबंधित डाटा की आनलाइन एंट्री,
जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, मतदेय स्थलों पर EMF (एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज) का निर्धारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता गतिविधियों (SVEEP) को व्यापक पैमाने पर क्रियान्वित करने तथा विभिन्न शिक्षण, तकनीकी और मेडिकल संस्थानों में अध्यनरत 18 से 19 वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण करने तथा उनका शत प्रतिशत मतदान में प्रतिभा करवाने के लिए समय पूर्व प्लान बनाते हुए तदनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्वाचन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ टीम का निर्धारण करने, कार्य करने के लिए उपयोग होने वाले उपकरण व निर्वाचन सामग्री इत्यादि के संबंध में भी माइक्रो प्लान बनाते हुए समय से तैयार रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय सहित विभिन्न उप जिला मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी और संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे। ——– जिला सूचना अधिकारी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें