उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध…

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-मंगलवार को एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी को रामनगर में एनएसयूआई रामनगर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध सामना करना पड़ा आपको बता दें कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के प्रथम बार रामनगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उनके स्वागत की तैयारियां की थी कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस कार्यालय में ना आकर पार्टी को तोड़ने का काम किया है

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

 

तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी का विरोध करने वाले एवं कांग्रेस के हर चुनाव में पार्टी गतिविधियों का विरोध करने वालों के कार्यक्रम में भाग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है एनएसयूआई और  कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने उन लोगों के कार्यक्रम में भाग लिया जो पार्टी के विरोधी हैं और पार्टी को तोड़कर भाजपा के एजेंट के रूप में भाजपा को मजबूत कर रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पार्टी हाईकमान एवं अनुशासन समिति को अवगत करा कर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे वही कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई तथा भारी विरोध के बाद वह कांग्रेस कार्यालय से वापस लौट गए।

Leave a Reply