थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का आरम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत द्वारा किया गया, तत्पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया । इस शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा सबसे पहले महाविद्यालय प्रांगण के आसपास कटीली झाड़ियों को साफ किया गया और मुख्य द्वार के अंदर की तरफ से खरपतवार को हटाया गया व पौधों को पानी दिया गया।
स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय के समीप जल स्रोत के आस-पास फैले कचरे को इकट्ठा करते हुए एक स्थान पर ढेर लगाने के पश्चात उसका निस्तारण किया। इस शिविर में सभी स्वयंसेवियों ने बढ़- चढ़कर भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाया | इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में किया गया । शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक रावत द्वारा किया गया | इस शिविर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह एवं सुशांत धस्माना ने सहयोग दिया |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें