उत्तराखण्ड रुद्रपुर

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को मिले उचित आर्थिक सहायता – पूर्व सांसद  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम. सलीम खान) नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ महेंद्र सिंह पाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत दिनों आई दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे |  रुद्रपुर की अधिकांश बस्तियों में जलभराव होने से बड़ा नुकसान हुआ है । डॉ पाल ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार आपदा प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर महज दिखावा कर रही है। उन्होंने सरकार के राहत और बचाव कार्यों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। जिस तरह अचानक आई आपदा से निपटने के लिए सरकार को युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता थी,वह कार्य नहीं किए गए। हालांकि उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ एसडीआरएफ के किए गए बचाव कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, उसके अनुरूप राहत कार्यों में स्थिलता बरती जा रही है। इस आपदा में हजारों घर बर्बाद हो गये। जिन लोगों ने रात दिन मेहनत कर घरों में समान जुटाया था वह बर्बाद हो गया। अधिकांश बस्तियों में जलभराव से लोगों के सिरे से छत छिन गई। लेकिन सरकार के चमचों ने उन बस्तियों में झाक कर नहीं देखा। कांग्रेस इस आपदा में प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस कमेटी की संचालित रसोई के जरिए वितरित भोजन कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।एक सवाल के जवाब में पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस तरह की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है, और आगे भी इस तरह की स्थिति में कांग्रेस प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करती रहेगी। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

Leave a Reply