उत्तराखण्ड कालादुंगी क्राइम

कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल की चेतावनी, जिले में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गुंडागर्दी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

कालाढूंगी- वादी मनोज रजवार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह रजवार निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग, थाना कालाढूगी, जनपद–नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में आकर लिखित तहरीर दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के चचेरे भाई पीडित विक्रम रजवार को गोली मारी गयी है और पीड़ित सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट है।

 

वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा तत्काल मुकदमा मु0अ0सं0 – 115/2024 धारा:- 109 BNS पंजीकृत किया गया और मामले की विवेचना उ0नि0 रमेश पंत के सुपुर्द की गयी।

पुलिस कार्यवाही

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र अनावरण करने तथा घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा टीम गठित की गई। विवेचक द्वारा वादी के बयानों के आधार पर सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पीडित(चचेरे भाई) के बयान अंकित किये गये तथा घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहो से घटना के बारे में जानकारी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा लगा झटका…….

 

पीड़ित और गवाहों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि ग्राम देचोरी क्षेत्रान्तर्गत एक निर्माणाधीन मकान में कुल 07 लोग जुआ खेल रहे थे। घटनास्थल पर मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त  प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू के पास अवैध कट्टा था, जो पहले सभी लोगो को डरा रहा था। पीडित द्वारा बताया कि वह जुए में जीत गया और आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू व रितेश कुमार उर्फ बब्ली जुऐ में हार गये।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में चल रहा अंदरूनी विवाद…….

 

मोन्टू ने कब कट्टे में राउंड डाला पता ही नही चला व रितेश उर्फ बबली ने अपने हाथ में लिया व फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए तथा आरोपियों की सभी संभावित ठिकानों में खोजबीन की गई। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोलीकांड में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया।

एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा चेतावनी जारी कि गई कि जिले में गुंडागर्दी बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे तत्वों को सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

अभियुक्तगण

(1) प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू पुत्र स्व0 चन्द्र दत्त पाण्डे निवासी जललियागांजा आवलाकोट कोटाबाग थाना कालाढुंगी जनपद नैनीताल।

(2) रितेश कुमार उर्फ बबली पुत्र स्व0 सीताराम निवासी हरिपुर कलियाजाला कोटाबाग जनपद नैनीताल को मय एक अदद अवैध कट्टा व एक अदद खोखा राउंड 7.65 MM के देचोरी गाव को जाने वाले पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन……

पूछताछ:–

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो द्वारा निर्माणाधीन भवन में जुआ खेलना तथा नशे में होने व जुऐ मे हार जाने के कारण घटना को अंजाम देना बताया। अभियुक्त से बरामदा कट्टे का भी अवैध होना पाया गया। जिस कारण मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढौत्तरी की गयी। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरणः

01अदद कट्टा मय 01 अदद खोखा राउंड 7.65 MM

गिरफ्तारी टीम:-

▪️SO श्री पंकज जोशी।

▪️Si रमेश पंत।

▪️HC 139 मनोज कुमार।

▪️कानि0 793 ललित बिष्ट।

▪️हो०गा० तनुज सती।

Leave a Reply