नैनीताल

नैनीताल धारी तहसील में वंदेमातरम् संस्था के द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल– (गुंजन मेहरा) धानाचूली  नैनीताल धारी तहसील में वंदेमातरम् संस्था के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया उत्तराखंड भू कानून लागू किए जाने को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें अन्य पर्वतीय राज्यो की तरह उत्तराखंड में भी भू कानून लागू किए जाने तथा मूल निवास 1950 उत्तराखंड में आर्टिकल 371और इनर लाईन परमिट सिस्टम लागू करने की बात कही है इस दौरान वंदेमातरम् के अध्यक्ष शैलेन्द्र  दानू  ने कहा कि पहाड़ में 2018 में  औद्योगिक सेक्टरो  के नाम पर बिकी अंधाधुध जमीनों की जांच होनी चाहिए अपराध को रोकने के लिए और पहाड़ में सुरक्षा की दृष्टि से इनर लाइन परमिट सिस्टम जरूरी है संचालक कार्तिक उपाध्याय ने किया कहां की आज हम अपनी  ही जमीनों को बेचकर वहां एक नौकर की भांति काम कर रहे है  यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है धरने में कार्तिक उपाध्यक्ष शैलेंद्र दानू चंदन सिंह बिष्ट बी डी सी , ग्राम प्रधान कमलेश बिष्ट तेजेश्वर विशाल महेंद्र सिंह  मदन बिष्ट मनोज कुमार राकेश मेहता सुंदरलाल दिनेश बिष्ट यशवंत सिंह राज कुमार मेहता लाखन सिंह आदि  लोग मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार घायल, मां के निधन की खबर सुन घर आ रहे थे बेटे......    

Leave a Reply