रुद्रपुर- मंगलवार को दिनेशपुर पुलिस बालक किशन महतो 11 वर्ष जो कि घूमता हुआ मिला जिसको पुलिस के द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति मेंबर विवेक तागरा के समक्ष पेश किया गया जिसमे बाल कल्याण समिति मेंबर विवेक तागरा के आदेशानुसार बच्चे की सुरक्षा हेतु चाइल्ड लाइन में आश्रय दिया गया ।
चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक के द्वारा बालक से बात करने पर बालक के द्वारा अपना नाम किशन महतो उम्र 11 वर्ष पुत्र उमेश महतो निवासी ग्राम चिनाकौरी नौन्या बस्ती जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल बताया गया कि बह शनिवार को कलकत्ता अपनी नानी की दवा दिलाने लिए उनके साथ आया था ट्रेन से पानी लेने उतरा तब तक ट्रेन चली गई जिस कारण बह दूसरी ट्रेन में बैठ गया जिससे बह दिनेशपुर पहुंच गया।

शायरा द्वारा बच्चे से बात कर उसकी मां का नम्बर ले कर उनसे बात कर बच्चे के बारे में बताया गया । केन्द्र समन्वयक शायरा के द्वारा दिनांक 15.8.2023 से 17.8.2023 तक बालक कि माँ से संपर्क किया गया। 17.8.2023 को बालक व उसकी मां को समिति के समक्ष पेश किया गया ।जहां समिति के द्वारा बालक व उसकी मां की काउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कर बालक को मां के सुपुर्द किया गया।
इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेम लता सिंह सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी , हरनीत कौर, विवेक तागरा , चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा ,अंशुल कपूर, आदि उपस्थित रहे।

Skip to content











