कांग्रेस ने रामनगर में उत्तराखंड सरकार का किया पुतला दहन….
रामनगर- रामनगर उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज मंगलवार को बिजली के दामों मे बेतहाशा वृद्धि, गैस सिलेंडर के दामों मे बढ़ोतरी व बढ़ती महगाई के ख़िलाफ़ रामनगर कांग्रेस ज़न ने उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत के नेतृत्व मे रामनगर कांग्रेस ज़न ने रानीखेत रोड रामनगर मे भाजपा सरकार का पुतले दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान देशबंधु रावत ने कहा कि भाजपा शासन काल मे मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली के दामों को फिर से बढ़ाने की योजना बना रही है। 2022 मे यूपीसीएल द्वारा तीन बार बिजली के दाम बढ़ाए गए। अब एक बार फिर यूपीसीएल नें 17 फीसदी दाम बढ़ाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाकर आम जनमानस को नए साल का तोहफा दिया है।
इसका भी कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी अभी कोरोना से संभला भी नहीं है जबकि भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन मंहगाई बढ़ाकर आम जनमानस की कमर तोड़ने मे लगी है। इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, सभासद विमला आर्य, भुवन शर्मा, मोहम्मद अजमल, पूर्व सभासद नदीम कुरेशी, रमेश पंडित, एन डी पंत, गोपाल रावत, अजय छिमवाल, नवीन सुनेजा, कृपाल रावत, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, मोहम्मद करीम, दीपू सिंह, कैलाश त्रिपाठी, मोहम्मद सोएव, सुमित तिवारी, मोइन खान, चांद खान, वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें