उत्तराखण्ड जसपुर

गुलदार के बच्चे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

जसपुर (वसीम अहमद ) गर्मी अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में हर जीव पानी की तलाश में भटकते रहते है इन दिनों वन्य जीवी ने भी अपना रुख तराई क्षेत्रो की ओर कर दिया है जिला उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज के गांव रामनगर वन में एक खेत मे गुलदार के दो बच्चो के मिलने से हड़कंप मच गया मोके पर वन विभाग की टीम ने पहुँच कर निगरानी बड़ा दी ताकि कोई घटना ने हो आपको बता दे कि सुबह सुबह जब ग्रामीण खेतो में काम करने पहुचे तो उन्ही खेतो में दो गुलदार के शावक दिखाई दिए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाव को दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुची ओर क्षेत्र की निगरानी बड़ा दी ताकि कोई अप्रिय घटना ने घटे  वही गुलदार के बच्चे मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है  वन दरोगा अनिल चौहान का कहना है कि गुलदार के दो बच्चो की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची थी  विभाग के दो सुरक्षक को मौके पर तैनात किया गया था फिलहाल रात में गुलदार अपने बच्चो को किसी ओर स्थान पर ले गया है वही टीम लगाकर उसकी खोजबीन की जा रही है

 

Leave a Reply