हल्द्वानी-1988 से मैंने अपने पिताजी सुशील चंद्र पंत जी की प्रेरणा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पेड़ लगाना शुरू किया था. 1996 से मैंने अपना तरीका बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को फलदार पौधे भेंट करना शुरू किया. लोग अपने घरों में पौधे लगाते हैं तो उनके बड़े होने की उम्मीद ज्यादा रहती है वर्तमान में मेरा बीस हज़ार पौधे प्रतिवर्ष का लक्ष्य है.
इस वर्ष सितंबर तक तीन लाख सत्तर हज़ार पौधे हो जाएंगे. य़ह छोटा सा प्रयास मैं अपने वेतन से ही करता हूं कोई NGO वगैरह नहीं है. 20 अगस्त को जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में छात्रों को और बागजाला गाँव में ग्रामीणों को पौधे भेंट किए गए थे.
रोज इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर हो रहे हैँ. हर कार्यक्रम में 200 से 500 तक पौधे भेंट किए जाते हैं. रविवार फतेहपुर के कार्यक्रम में गोपाल सिंह चिल्वाल , दिनेश कुमार,गोपाल बिष्ट, गणेश भंडारी, भुवन जोशी, प्रधान ऋतु जोशी, डॉ पूनम जन्गपंगी सोनू, संजू कर्की ने सहयोग दिया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें