उत्तराखण्ड हरिद्वार

कुम्भ कार्यो से संतुष्ट सीएम त्रिवेंद्र, हरिद्वार के व्यापारी अकेले नही,,, सरकार उनके साथ है

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे। साधु संतों से मुलाकात के बाद सीएम ने कुम्भ कार्यों का निरीक्षण किया। अभी तक हुए कुम्भ कार्यों से सीएम त्रिवेंद्र संतुष्ट नजर आए। अटल बिहारी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एसओपी और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार कुम्भ मेले की व्यवस्था की जा रही है। कुम्भ मेले के पुल, मीडिया सेंटर, सड़क और आसपास से सम्बंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है बाकी बचे काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। वही बैरागी अखाड़ो के संतों की नाराजगी सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार ने सभी अखाड़ो को समान रूप से सहयोग किया है। बैरागी संतो की भूमि की समस्या है, हरिद्वार में भूमि खाली पड़ी है। बैरागी संत अस्थायी रूप से उस भूमि का इस्तेमाल कर सकते है। वही उन्होंने हरिद्वार के व्यापारियों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया और कहा कि हरिद्वार का व्यापारी अकेला नही है सरकार उनके साथ है। अभी बुरा दौर चल रहा था, व्यापारी धैर्य रखें  और सहयोग करें ये दौर भी टल जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

Leave a Reply