उत्तराखण्ड रामनगर

गुलदार के हमले से गाय का एक बच्चा हुआ बुरी तरह जख्मी ग्रामीणों को सता रहा है। किसी बड़ी अनहोनी होने का डर

ख़बर शेयर करें -

 

रामनगर-(सलीम अहमद) तराई पश्चिमी डिवीजन के मालधन में टाईगर प्रजाति का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। गन्ने के खेत मे टाइगर के आतंक से किसान परेशान है तो दूसरी और नया मामला बीती रात्रि का है

 

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

जब एक गुलदार ने मालधन गाँव मे आबादी में घुसकर गाय के एक गोट में बंधे जानवरो पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि वह किसी भी जानवर या ग्रामीण को अपना निवाला नही बना सका लेकिन गुलदार के हमले से गाय का एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

 

ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मोके से फरार हो गया। अब ग्रामीणों को किसी बड़ी अनहोनी होने का डर सता रहा है।  वही विभाग ने मौके पर पहूँच कर स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Reply