उत्तराखण्ड रुद्रपुर

यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक गदरपुर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) शांति और कानून व्यवस्था को यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक  गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक थाना गदरपुर में आयोजित की गई जिसमें सीमावर्ती थाने मिलक खानम से पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे एवं गदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह द्वारा अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। सीमावर्ती थानों के अधिकारियों की बैठक में अवैध शराब, लकड़ी तस्करी, चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया और अपराधियों ने एक थाने में अपराध कर दूसरे थानों के क्षेत्रों में छपने पर संयुक्त रूप से सत्यापन और कांबिंग अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में गदरपुर थाने से उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट, सिपाही इमरान अंसारी,  जीवन कुमार एवं गणेश प्रसाद के अलावा मिलक खानम थाने से हेड कांस्टेबल धीरज सिंह, सुमित कुमार एवं अखिल कुमार ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

Leave a Reply