लालकुआं

होटल में मिली महिला की लाश का निरीक्षण करने पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ – (जफर अंसारी) रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित एक होटल में मिली महिला कि लाश की सूचना के बाद पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने पुलिस अधिकारी को मामले का जल्द ही खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पति ओमप्रकाश द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है जो भी तत्व सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी ।

       बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित एक होटल में 40 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी साथ ही इसकी जानकारी फॉरेंसिंग टीम को दी गई वही मृतक महिला का नाम हेमा बताया जा रहा है महिला लालकुआ के वीआईपी गेट निकट 2 किलोमीटर की निवासी बताई जा रही है मृतक महिला के 2 बच्चे भी हैं इधर पुलिस के अनुसार महिला अपने साथी के साथ होटल में ठहरी हुई थी जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ की जा रही है इधर मौकै पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच को लेकर पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे एवं होटल कर्मियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक महिला के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है फिलहाल लाश मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

Leave a Reply