ठगी का शिकार युवक
हरिद्वार-(वंदना गुप्ता) की साइबर क्राइम सेल ने एक युवक को पाँच लाख की चपत लगने से बचा लिया वही साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को 90 हजार की रकम भी वापस दिलवा दी है मामला हरिद्वार का है जहां एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया युवक का नाम यशपाल है जो हरिद्वार का ही रहने वाला है 90 हजार की ठगी का शिकार होने के बाद उसने हरिद्वार सायबर क्राइम सेल को शिकायत पत्र देकर बताया कि धन कमाने के लालच में आकर उसने फर्जी शेयर मार्केट चलाने वाले गुजरात निवासी संजय नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट में 90 हजार रुपये जमा कर दिए 90 हजार की राशि उसने 15 और फिर 75 हजार दो किश्तों में जमा कराई जब उससे पाँच लाख रुपये मांगे गए तो उसे शक हुआ कि वो ठगी का शिकार हो चुका है, शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुंदरम शर्मा ने कार्रवाई शुरू कर दी और सबसे पहले आरोपी संजय के बैंक अकांउट को सीज करवा दिया और उसके खाते में जमा 185000 की धनराशि को होल्ड भी करवाया इतना ही नही इसके बाद पीड़ित यशपाल को उसके 90 हजार रुपये वापस भी दिलाये गए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि इस तरह के केसों में पैसों की बरामदगी बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन हरिद्वार साइबर सेल द्वारा सही समय पर कार्रवाई से पीड़ित यशपाल के पैसों की बरामदगी हो गई है इसके लिए यशपाल ने हरिद्वार साइबर सेल का आभार भी व्यक्त किया है वही एसएसपी ने यह भी कहा कि कच्चे लालच के चक्कर में आकर लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है उन्होंने आमजन से अपील की है कि वो इस तरह से धन कमाने के कच्चे लालच में न पड़ें। साइबर ठगी के काफी मामले सामने आते हैं मगर सभी मामलों का खुलासा नहीं हो पाता यशपाल की किस्मत ही कही जा सकती है कि साइबर सेल द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई और यशपाल को अपने पैसे भी वापस मिल गए नहीं तो साइबर ठगी करके लोग फरार हो जाते हैं और पीड़ित और पुलिस हाथ मलती रह जाती है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें