उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर गदरपुर

व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रतिष्ठान खोलने के लिए सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर। (रिजवान अख्तर) व्यापारियों द्वारा कोविड कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाए जाने के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की मांग को लेकर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए थालियां एवं घंटियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया !व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरुद्वारा मार्केट पहुंचकर गाइड लाइन का पालन करने के साथ एक मीटिंग की तत्पश्चात थालियां बजाते हुए गुरुद्वारा से मुख्य बाजार गूलरभोज रोड सकैनिया रोड होते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा !वहीं कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे खड़े होकर थालियां बजाते हुए उक्त प्रदर्शन में सहयोग किया दीपक बेहड़ का कहना था कि सरकार को कुछ समय के लिए सभी प्रतिष्ठानों को  गाइडलाइन का पालन करने के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि छोटे तबके के व्यापारियों मजदूरों एवं अन्य लोगों को राहत मिल सके ! इस मौके पर तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज गीतांजलि उपाध्याय ने दी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा......

Leave a Reply