उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुड़की

रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली का प्रारंभ 11 दिसंबर से……

ख़बर शेयर करें -

रुड़की- पैविलियन ग्राउंड, रुड़की में 11 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस रैली के पहले चरण (11 दिस. 2024 से 17 दिस. 2024) में उत्तराखंड के 7 जिलो के पुरुष प्रतिभागी अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए भाग लेंगे और दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलो की महिला प्रतिभागी 19 Dec 2024 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती हेतु भाग लेंगी ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- विदेश जाने के लिए चाहिए थे रुपये,बन गया तस्कर, 36 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक.........

कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण स्थितियों को देखते हुए रैली उम्मीदवारों की अटल क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए तैयार की गई है। रैली में यह उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार सभी कठिनाइयों के खिलाफ अपनी क्षमता को साबित करते हुए प्रतिष्ठान्वित भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता दिखाएंगे। रैली के मैदान में उम्मीदवारों की अपनी क्षमताएँ ही निर्धारक कारक होंगी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मुखानी से देवलचौड़ तक सात घंटे बिजली बाधित......

 

और उम्मीदवारों से पुनः निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी धोखेबाजी का शिकार न बनें। रैली सूचना में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाने के लिए भी सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है रैली प्रक्रियाएं कल सुबह 0300 बजे से शुरू होगी। संयोजको ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण और क्षमताओं से सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट संसोधन के संबंध में की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…….

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा)

देहरादून, उत्तराखंड

टेली: +919799974163

ई-मेल पता: prodefencedehradun@gmail.com

Leave a Reply