मसूरी– (एम. सलीम खान) ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में देहरादून विवेकानंद नेत्रालय ने मसूरी हेल्थ केयर सेंटर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया | जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर डॉक्टरो ने नेत्र जांच के दौरान 13 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए | जिन का ऑपरेशन देहरादून विवेकानंद नेत्रालय में ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी अपने नेत्रों की जांच करवाई। डॉक्टरों की टीम ने लोगो की नेत्रों की जांच कर निशुल्क दवाई भी वितरित की ।
ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र साहनी ने बताया कि मसूरी में आंखों के अस्पताल की कमी होने के कारण लोगों को आंखों के इलाज के लिए देहरादून जाना पड़ता है जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं ऐसे में एसोसिएशन ने मसूरी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विवेकानंद नेत्रालय ने वरिष्ठ डॉक्टरों से आंखों की जांच की गई और निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में आंखों में मोतियाबिंद की सबसे ज्यादा शिकायत देखने को मिल रही है, जांच के दौरान 13 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया है | जिसका इलाज एसोसिएशन करायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में पूर्व में गांधी शताब्दी आई क्लीनिक हुआ करता था परंतु सरकार की अनदेखी के कारण आई क्लीनिक धूल फांक रहा है | इसको लेकर सीनियर सिटीजन ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से क्लीनिक को संचालित करने की मांग की परंतु इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एक बार वाह पुनः कोशिश करेंगे कि मसूरी का गांधी शताब्दी आई क्लीनिक एसोसिएशन को मिल जाए जिससे कि उस को सुचारू रूप से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए | जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आंखों के इलाज की सुविधा मिल पाए। उन्होंने कहा कि लगातार ऑल इंडिया ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन लगातार सामाजिक हित में काम कर रहा है और इसके सदस्य लगातार अपने संसाधनों से लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं उन्होंने कहा कि मसूरी में मसूरी हेल्थ केयर सेंटर में हर महीने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा | जिससे कि लोगों को मदद मिल सके। इस मौके पर शीशपाल नेगी, शुभम, अरुण पटेल, सुनीता खंडूरी, दिवाकर विश्वास, विजय कुमार, सीनियर सिटीजन एएस खुल्लर, नरेंद्र साहनी, केके वेरी, जीएस मनचंदा, जीके गुप्ता, रामप्रसाद कवि आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें