उत्तराखण्ड हल्द्वानी

बेसहारों का सहारा बनी रवि रोटी बैंक, बिछड़ों को अपनों से मिलाया……पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (आशा शुक्ला)असहाय, ज़रूरत मंद, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित करते हुए रवि रोटी बैंक के फ़ेसबुक पेज पर एक तस्वीर अपलोड हुई। यह तस्वीर एक ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति की थी जो 2 वर्ष से नियमित रूप से रवि रोटी बैंक के माध्यम से भोजन ग्रहण करते थे। यह बुज़ुर्ग सरकारी नौकरी से सेवा निवृत होकर जब अपने घर आए तो इनकी अपने परिवारजन से नहीं बनी। और यह घर छोड़कर चले गए। इधर इनके परिवार जन इन्हें शहर शहर खोजने लगे। मगर कामयाबी नहीं मिली।जब परिवार के लोगों ने इनकी तस्वीर फ़ेसबुक पेज पर देखी तो इन्हें आशा जगी। परिवार ने रवि रोटी बैंक से संपर्क किया। रवि रोटी बैंक ने पूरे मामले की जानकारी ली। जब पुष्टि हो गई कि यह बुज़ुर्ग के परिवार के ही लोग हैं तो आज शाम बुज़ुर्ग को उनके परिवार से मिला दिया गया। बुज़ुर्ग अपने घर चले गए हैं। साथ ही रवि रोटी बैंक ने यह सुनिश्चित किया है कि बुज़ुर्ग से संपर्क बनाए रखा जाए। जिससे कि बुजुर्ग को अगर आगे भी कोई ज़रूरत होती है तो इनकी मदद की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…..

Leave a Reply