लालकुआं (ज़फर अंसारी) उत्तराखंड सरकार में किए गए एक बड़े ऐलान में देव स्थानम बोर्ड को भंग कर दिया गया है। लंबे समय से देव स्थानम बोर्ड के गतिरोध में पड़े रहने के कारण इसे बंद कर दिया गया है । त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में लिया गया निर्णय आज पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पलट दिया। इससे जहां पंडा पुरोहितों में अति उत्साह का माहौल है वहीं राजनीतिक गलियारों में देव स्थान बोर्ड भंग को लेकर बीजेपी सरकार ने चुनावी स्टंट बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहीं तो पंडा, पुरोहितों के सम्मान की बात की कांग्रेस पार्टी पूर्व से ही इस बोर्ड के गठन के विरोध आवाज उठा रही थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी मनमानी की उसका नतीजा भी उन्होंने देख लिया। कांग्रेस सरकार सदैव ही पंडा पुरोहितों के पक्ष में रही है और आगे भी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें