नैनीताल

नैनीताल के राज्य आंदोलन कारियों ने न्यायोचित माँगो को लेकर की बैठक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल– (हमारे संवाददाता) सरोवर नगरी नैनीताल में भी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक से पूर्व राज्य आंदोलन कारी महेश जोशी ने उत्तराखंड आन्दोलनों में जान फूंकने वाले राज्य आंदोलन कारी गिरीश तिवारी गिर्दा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गाये हुए गीत को गाया। समस्त राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा जो माँगे अभी तक नही मानी गयी उसे अविलंब पूरा करने के लिये रणनीति बनाई गयी। इस क्रम में नये कार्यकारिणी सदस्यों का भी स्वागत किया। और तय किया गया कि सितंबर माह में शहीद स्थलों पर जाकर शहीदों को श्रदांजलि दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन के. एल. आर्य ने किया, इस मौके पर चन्द्र शेखर जोशी, पान सिंह सिजवाली, इन्द्र सिंह नेगी, बीरेंद्र जोशी, रहीश भाई, कंचन चन्दोला, दीवान सिंह, भूपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, सज्जन साह महेश जोशी ,समेत दर्जनों राज्य आंदोलन कारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

Leave a Reply