काशीपुर

दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं की आठ गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया रवाना,

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के तहत आज यहां रामनगर रोड स्थिति पार्टी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं की 8 गाड़ियों की टीमों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन टीमों में शामिल पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी गारंटी कार्ड देंगे । आज जिन टीमों को रवाना किया गया उनमें 5 गाड़ियां दो मोटरसाइकिल तथा एक रिक्शा टीम शामिल है । प्रत्येक टीम में चार-पांच कार्यकर्ता है ।इन्हीं टीमों में महिलाओं की भी एक टीम है। इन टीमों के अलावा पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर भी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड दिए जाएंगे उल्लेखनीय है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंड वासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने ,पिछले विवादित बिजली बिलों को खत्म करने, 24 घंटे बिजली देने सहित किसानों को कृषि कार्यों हेतु फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी ।उनकी इस घोषणा के तहत 17 जुलाई को देहरादून में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ,प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए पांच पांच गाड़ियों मतलब 350 ब्रांडेड गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी ।आम आदमी पार्टी के 10000 कार्यकर्ता प्रदेश में घर-घर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का गारंटी कार्ड देंगे। पार्टी ने प्रदेश में 15 लाख परिवारों के रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और 3 तरह से बिजली उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे । पहले ब्रांडेड वाहनों से घर घर जाकर केजरीवाल के संदेश को पहुंचाएंगे और रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड देंगे। दूसरा आप कार्यकर्ता कैंप लगाकर जनता का रजिस्ट्रेशन करेंगे। तीसरे डिजिटल माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें वेबसाइट पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है बाली ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र की तरह काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी यह रजिस्ट्रेशन अभियान 19 जुलाई से शुरू हो गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा । बाली ने बताया कि इस अभियान में लगे आप कार्यकर्ता घरों के पुराने बिलों को भी नोट करेंगे जिसे आप की सरकार बनते ही माफ किया जाएगा। जिन परिवारों को बिजली बिल गारंटी कार्ड दिया जाएगा उसको एक्टिवेट करने के लिए 7669007669 पर मिस कॉल करना पड़ेगा जिससे यूनिक कोड मिलेगा जिसे संभाल कर रखना होगा। बाली ने कहा कि उत्तराखंड वासी पिछले 20 वर्षों से निराशा का जीवन जी रहे हैं । कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने सत्ता का सुख तो बहुत भोगा मगर जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड बना था उन्हें पूरा नहीं किया। किया होता तो आज ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड के लोग भी दिल्ली की तरह फ्री बिजली ले रहे होते ।कुछ दल फ्री बिजली को मुफ्तखोरी बता रहे थे, जो अब हमारी भाषा बोल रहे हैं हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब सीएम,मंत्री और विधायकों को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं ?जो प्रदेश पूरे देश को बिजली पैदा करके देता है वहां के लोगों को फ्री के बजाय महंगी बिजली मिल रही है। आखिर क्यों ? बाली ने कहा कि मुफ्त बिजली उत्तराखंड का हक है। उन्होंने कहा प्रजा राज में प्रजा ही राजा होती है ।अब मुद्दों की राजनीति का समय आ गया है क्योंकि आप के आने के बाद पहली बार 20 सालों में राजनेता मुफ्त बिजली पर चर्चा कर रहे हैं ।ये केजरीवाल का ही असर है क्योंकि आप राजनीति करने नहीं राजनीति बदलने आई है। आज हुए कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ,किसान नेता प्रताप विर्क, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ,महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, उपाध्यक्ष साधु सिंह ,एडवोकेट अमित सक्सेना ,युवा महानगर अध्यक्ष आकाश, मोहन दीक्षित ,आरिफ हुसैन ,मनोज कुमार शर्मा, डॉ विजय शर्मा, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा ,संजीव शर्मा ,पीतांबर दत्त जोशी, संजय कुमार ,एके सिंह, गौरव दहिया ,आरेंद्र वर्मा ,राम सिंह ,गौरव पाल, अजयवीर ,लकी माहेश्वरी सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply