उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जिलाधिकारी पंत ने की जनपद की योजनाओं की समीक्षा 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम सलीम खान) जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद की प्रमुख समस्याओं और योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने ट्यूबवेल लगाए जाने को ग्राम स्तर पर भूमि की उपलब्धता और भूमि खरीद को खर्च के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला अधिकारी पंत ने घरों में लगे हैंड पंप पर एनओसी लिए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि जनपद में भूजल स्तर को गिरने से रोका जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनुबंध गठन समिति के सदस्य देहरादून से होने के कारण शासकीय कार्यों में विलंब होता है इस पर जिलाधिकारी ने कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग और उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा सिंचाई को बढ़ावा देने और किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाए जाने के लिए शासन को पत्र भेजते हुए ग्राउंड वाटर लेवल का वर्ष वार डाटा बनाएं ताकि ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाया जा सके। पराली जलाने की समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद में होने वाले धान और उससे निकलने वाली पराली का डाटा बनाएं ताकि शासन को पराली की समस्या के समाधान हेतु पत्र प्रेषित किया जा सके। अवैध खनन के संबंध में उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन वाले क्षेत्रों की सूची बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने 13 डेस्टिनेशन के तहत नानक सागर डैम को विकसित किए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला पर्यटन अधिकारी को दिए। उन्होंने उन्नति पोर्टल पर सभी विभागों से योजनाओं से संबंधित सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी जुगल किशोर पंत ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्रतिदिन निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिन विभागों की योजनाओं पर वन भूमि का हस्तांतरण होना है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विभागों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कुछ विभागों में मैन पावर की कमी को देखते हुए उन विभागों में पदों साक्षेप रिक्त पदों पर तथा कार्य क्षेत्र का डाटा बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में ऐतिहासिक होगी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, हम माननीय मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में आयोजन को बनाएंगे पूरी तरह से सफल- रेखा आर्या

Leave a Reply