रुद्रपुर

गरीबों की समस्याओ को लेकर मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन |

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन )  पूर्व सभासद/पार्षद शकील अहमद सलमानी ने इन्द्रानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी की अनेक समस्याओं को लेकर एक ज्ञानप उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री को हल्द्वानी तहसील दार महोदया के द्वारा भेजा | शकील अहमद सलमानी ने मुख्य मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा की उत्तराखण्ड सरकार B.P.L  कार्ड धारकों को निशुल्क पानी का कनेक्शन दे रही है उन्होंने कहा हजारों गरीब परिवार के पास B.P.L  कार्ड नहीं है ऐसे में गरीब लोगो को सरकार की उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है सलमानी ने कहा गरीब ओर छोटे मकानों में निवास करने वाले लोगो को भी निशुल्क पानी के कनेक्शन दिए जाए| शकील अहमद सलमानी ने आपने ज्ञापन में मुख्य मंत्री को अवगत करते हुए कहा कि गरीब परिवार के मुख्या की मृत्यु पर अब से दो तीन साल पहले राष्ट्रीय पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत 20 बीस हजार रुपया देती थी अब सरकार ने यह राशि बन्द कर दी है इस कारण गरीब विधवा को लाभ नहीं मिल रहा है सलमानी ने मुख्य मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क हल्द्वानी जो विगत कई वर्षों से टूटी पड़ी है सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हो चुके है लोगो का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है इस टूटी सड़क के कारण यहाँ हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाये  ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से निजामुद्दीन सलमानी ,असलम,शब्बीर अहमद , वसीम खान  सलीम ,साहिल सलमानी, यासमीन,शमीम प्रमिला देवी, यासमीन बेगम, नसीम , जैतून बेगम सहित सैकड़ों महिला ओर पुरुष मौजूद रहे |

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढे से मिला नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव......

Leave a Reply