मालधन– (एस०ए०साहिल) तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में की रेज आमपोखर के प्लाट संख्या 58 में वन कर्मियों को गस्त के दौरान एक टाईगर का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया । टाईगर की मृत्यु की खबर मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी मोके पर पहुँचे। टाईगर की उम्र लगभग 2 बर्ष बताई जा रही हैं। शव की पोस्टमार्टम ओर जलाने की कार्यवाही इतनी गोपनियता से की गई कि मीडिया को भी उससे दूर रखने की पूरी कोशिश की गई । टाईगर के शव की स्थिति को देखकर लगता हैं कि शव कई दिन पुराना हैं। टाईगर के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने के बाद जब कुछ मीडिया कर्मी मोके पर पहुँचे तो वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही ने मीडिया कर्मियों को फ़ोटो ग्राफी करने से रोकने का प्रयास किया वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही की ऐसी कार्यशैली एक बड़ा संदेह पैदा करती हैं टाईगर के शव की सूचना मिलजाने के बाद भी मीडिया कर्मियों को सूचना नही दी गई। टाईगर के मृत्यु के सही कारणों की गंभीरता से जांच की आवश्यकता है।वहीं टाईगर के शव का पोस्टमार्टम कर जलाने की कार्यवाही तुमड़िया खत्ता वन विभाग की चौकी में की गई। बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि हमे सूचना मिली कि वन कर्मियों को गस्त के दौरान एक टाईगर का शव मिला और हमने मोके का मुआयना किया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें