उत्तराखण्ड काशीपुर

कृषि कानून बिल और पैट्रोल-डीजल रसोई गैस की कीमतों के बिरोध में निकाली पदयात्रा,,,अन्य वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ तथा बीते दिनों रसोई गैस तथा पेट्रोल डीजल आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पदयात्रा निकाली गई। तीनों कृषि कानून बिल व बढ़ती डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों के विरोध में शनिवार को किला तिराहा से केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में मोहल्ला किला से आरंभ हुई पदयात्रा महेशपुरा से ढकिया गुलाबो तिराहे से अलीगंज रोड, टांडा चौराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कहा कि देशभर के किसान अपने हक के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली के तमाम बार्डरों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे उनका शोषण कर रहे हैं। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।

 

Leave a Reply