कालाढूंगी

कालाढूंगी में मनाया गया जिम कॉर्बेट का जन्मदिन

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी – कॉर्बेट का जन्मदिन मनाया व उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यो को याद किया गया रविवार को कॉर्बेट ग्राम विकास समिति और विभागीय लोगों ने विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट के 146 वें जन्मदिवस पर कालाढूंगी कॉर्बेट संग्रहालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इसी के साथ कालाढूंगी व छोटी हल्द्वानी गांव के लिए दिए गए कॉर्बेट के सहयोग के लिए उन्हें याद भी किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने कॉर्बेट के गांव छोटी हल्द्वानी में पौधारोपण किया तथा बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता भी कराई। कोरोना के चलते जन्म दिन सादगी के रूप में मनाया गया। शोध रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संजय पांडे, पूर्व पार्क वार्डन सुरेश चंद्र पंत, बीडीसी संगठन जिलाध्यक्ष गंगा सिंह सामंत, संग्रहालय प्रभारी पूरन बिष्ट, समिति के राजकुमार पांडे, मोहन पांडे, इंदर सिंह बिष्ट, गणेश मेहरा, प्रकाश नैनवाल, गणेश कार्की, केसर सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply