उत्तराखण्ड काशीपुर

कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने उत्तराखंड सरकार से की मांग

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने पुरजोर तरीके से उत्तराखंड सरकार से मांग की है। कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय कोरोना महामारी को हो गया है। तथा इस गंभीर बीमारी के चलते संविधान के चौथे स्तंभ के समान सम्मानित पत्रकारों द्वारा अपनी लेखनी एवं कवरेज व सुबह से लेकर शाम तक लोगों को ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करने के उद्देश्य में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले समस्त पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रदेश सरकार घोषित करें। संदीप सहगल ने कहा कि कोविड के खतरनाक काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए ऐसे पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए फ्रंटलाईन वर्कर की सुविधाएं दी जाऐ, कोरोना महामारी के संकटकाल में पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी कलम व कवरेज से देश और प्रदेश की जनता को तमाम खबरें समाचार पत्रों व सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनता को रूबरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम प्रदेश सरकारों ने भी पत्रकारों के कल्याण हेतु तमाम योजनाएं धरातल पर चलाई जा रही है, तो  उत्तराखंड सरकार भी ऐसी स्थिति में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का सम्मान करते हुए शीघ्र कोरोना योद्धा घोषित करें  तथा पत्रकारों के परिवारों के लिए शासकीय कर्मचारियों की तरह मदद मिलनी चाहिए।सहगल ने कहा कि इस महामारी में अन्य वर्ग तो परेशान है ही लेकिन कहीं ना कहीं पत्रकारों में भी परेशानी की लकीरे चेहरे पर साफ दिखाई देती हैं। लेकिन सच्चाई की कलम कभी किसी के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं करते।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply