उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उधम सिंह नगर में थाना आईटीआई पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) दिनांक 25/11/2021 को समय करीब 13:00 बजे गौतमी होटल के पीछे केशवपुरम में नरेश कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान में 02 अज्ञात व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था जिसके द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में बैठी ज्वैलर्स की पत्नी को तमंचा दिखाकर दुकान लूटने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति मौके पर अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये। भागते हुए बाजपुर काशीपुर मुख्य मार्ग गौतमी हाईट्स होटल के पास बाजपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल संख्या UK-08 N-7273 के सवार रमेश चन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक अभिसूचना विभाग काशीपुर को दोनों व्यक्तियों ने तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल छीन ली और मौके से फरार हो गये। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में मोटर साईकिल सवार उ0नि0 अभिसूचना रमेश चन्द्र शर्मा की तहरीर सूचना पर थाना आईटीआई में मु०एफआईआर नं0- 348/21 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात व ज्वैलर्स नरेश कुमार वर्मा की तहरीरी सूचना पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं०- 350/21 धारा 393 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अज्ञात बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े तमंचे लगाकर लूट का प्रयास व लूट करने जैसी घटना होने से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया तथा स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। एक साथ दिन दहाड़े दो संगीत वारदात घटित होने के कारण सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय ने मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध जानकारी की उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठितः पुलिस टीमों ने मौके पर अज्ञात लुटेरों की पतारसी सुरागरसी करते हुए मौके पर छोडी गयी मोटरसाईकिल के नम्बर का पता लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल सर्विलास की मदद से दिनांक 26.11.2021 को अभियुक्तगण 1- सौरभ राय पुत्र मंजीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श कलौनी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर 2 सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्र0 3- सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बासफोडान काशीपुर ऊधमसिंहनगर 4-अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा काशीपुर ऊधमसिंहनगर को सूचना के आधार पर दौराने चैकिंग खोखरावाल रोड थाना आईटीआई से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में लूटी गयी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल 01 अदद तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद कारतूस तथा घटना के समय अभियुक्त सौरभ उपरोक्त में  पहना गया काले रंग का बुर्का बरामद हुआ उपरोक्त को धारा 392/411/120बी आईपीसी व धारा 25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस दौराने पूछताछ अभियुक्त सौरभ राय उपरोक्त ने बताया कि मैंने अपने साथी तरसेम ने अपने साथी के साथ मिलकर किच्छा में एक बैंक की किस्त जमा करने वाले कर्मचारी से एक टैबलेट व 75000/- नकदी व रुद्रपुर क्षेत्र के सुभाष कालौनी से सीएमएस कम्पनी के एक कर्मचारी से दिनांक 12.07.2021 को दिन में तमंचे व चाकू बल पर पैसा लूटने की बात कबूली है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

Leave a Reply