उत्तराखण्ड काशीपुर

उधमसिंहनगर  पुलिस लाईन में लगे दीपावली मेले के आयोजकों का किया गया उत्साहवर्धन।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित *”उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन  की अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया के निर्देशानुसार पुलिस लाईन उधम सिंह नगर में”*वर्ष 2021 में पुलिस परिवार हेतु कई सराहनीय कार्य किए गए व पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई ट्रेनिंग दी गई व स्वरोजगार को अपनाया गया जिससे उनके कार्य में गुणवत्ता आई। अध्यक्षा महोदया के निर्देशन में पुलिस परिवार हेतु दिनाँक 03/10/2021 को दीपावली मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया था। पुलिस लाइन परिसर में दीपावली मेले में विभिन्न स्टॉल तथा पुलिस परिवार की महिलाओं ने  तैयार किए *क्राफ्ट (हस्तशिल्प) की स्टॉल भी लगाई गई थी व बच्चों के लिए झूले ,खील बताशे, मिठाई , पटाखों के स्टॉल लगाए गए थे। इसके बाद देहरादून में हुए मेले में भी पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया  दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय व  की जनपद अध्यक्ष  विनीता कुंवर महोदया ने  पुलिस कर्मचारियों व परिवार जनों को दीपावली मेले पर उ किये कार्यों हेतु  सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया । उक्त कार्यक्रम में  ममता वोहरा एसपी सिटी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, पुलिस कर्मचारीगण व पुलिस परिवार उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply