काशीपुर (सुनील शर्मा) कोरोना संक्रमण लगातार घटने के बाद भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा व्यापारियों को कोई राहत न दिये जाने से प्रदेश में नाराज व्यापारियों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा । काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर बाजार खोलने की मांग की।
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्र हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजार बंद होने से तमाम व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये। व्यापारियों ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का फैसला तो लिया गया किन्तु बाजार के संबंध में मौजूदा सरकार उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने व्यापारीयों हित में कोई कदम नहीं उठाया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें