उत्तराखण्ड काशीपुर

आप नेता ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा है कि सल्ट विधानसभा का उपचुनाव हार कर कांग्रेस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि उसे चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है और वह जीतने के बजाय हारने के लिए ही चुनाव मैदान में उतरती है ।उत्तराखंड की जनता को चुनाव हारने वाली इस पार्टी से सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि जनता कांग्रेस को चुनाव जितवा भी देती है तो भी वह सरकार भाजपा की बनवा देती है ।ऐसे में उत्तराखंड का विकास हो भी तो कैसे ? जनता को समझ जाना चाहिए कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो भाजपा को चुनावी शिकस्त देकर देवभूमि का चहुमुँखी विकास कर सकती है आप नेता कौशिक ने कहा है कि जिस फौज का कैप्टन ही हारा हुआ हो वह भला अपनी फौज को क्या जिता पाएगा? और सल्ट में वही हुआ ।भला जिस कांग्रेस पार्टी का प्रदेश प्रभारी ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी से दो-दो बार चुनाव हार चुका हो वह उत्तराखंड में कांग्रेस को क्या चुनाव जितवा पाएगा? कौशिक ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से सवाल किया है कि वह सल्ट उपचुनाव को 2022 से पहले का सेमी फाइनल बता रहे थे ,जिसे कांग्रेस हार गयी है । यादव को इतना तो पता ही होगा कि फाइनल मैच वही खेलता है जो सेमी फाइनल जीत गया हो ।लिहाजा यादव जवाब दें कि कांग्रेस अब 2022 का चुनावी फाइनल खेलेगी या नहीं ?आप नेता कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस दोनो को चुनावी शिकस्त देकर दिल्ली के विकास मॉडल पर उत्तराखंड में भी चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरी है और राजनीति करने नहीं राजनीति बदलने का संकल्प लेकर काम की राजनीति के बल पर उत्तराखंड की काया पलट करने आई है ।आप के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल भयभीत हैं क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने विकास के झूठे सपने दिखा कर उत्तराखंड की भोली भाली जनता को 20 वर्षों से जिस बेदर्दी से ठगा है उससे देव भूमि की जागरूक जनता अब भाजपा और कांग्रेस दोनों का असली चेहरा पहचान चुकी है और यें दोनों ही दल अब जनता का विश्वास खो चुके हैं

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply