रुद्रपुर– (एम.सलीम खान) उत्तराखंड में आई आपदा से बाढ़ पीड़ितों को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद मंसूरी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश से जो तबाही हुई है सरकार उसका जायजा लेकर उसकी भरपाई करें | कांग्रेसी नेता फरीद अहमद मंसूरी ने कहा कि गरीब मानस महंगाई की मार झेल कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है | उस पर यह आफत की बारिश ने जो कहर ढाया है गरीब मानस बिल्कुल टूट चुका है | लोगों के घरों में 8 ‘8 फिट पानी आने से उस गरीब का सबकुछ तबाह और बर्बाद हो गया | ना उसके पास पहनने के कपड़े, ना खाने का राशन, ना ही कोई जमा पूंजी, | गरीब आदमी सड़कों पर आ गया | यही हाल किसान भाइयों का भी है | किसानों ने कर्ज लेकर अपनी फसलों को तैयार करा और जब फसल काटने का वक्त आया तो भारी बरसात ने गरीब किसान का कुछ नहीं छोड़ा | किसान भी बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है | फसल खराब होने के साथ-साथ उसके सर पर कर्जा भी हो गया | उत्तराखंड सरकार से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और बेसहारों को किसानों की आर्थिक मदद करके उनका उत्साह बढ़ाएं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें