उत्तराखण्ड रुद्रपुर

अवैध पिस्टल व तमंचों के साथ तीन आरोपियों को एस ओ जी ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम् सलीम खान) अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को एस ओ जी ऊधम सिंह नगर ने सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा के निर्देशन में एस ओ जी टीम ने रुद्रपुर क्षेत्र की पहाड़गंज कालोनी के पास खेड़ा तिराहे को जाने वाली सड़क पर संघन चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान तौफीक कुरैशी पुत्र महबूब कुरैशी निवासी सुभाष कॉलोनी थाना रुद्रपुर को एक अदद पिस्टल 32 बोर और आठ जिन्दा कारतूस, शादाब कुरैशी पुत्र नवाब कुरैशी निवासी रेशम बाड़ी थाना क्षेत्र रुद्रपुर को एक अदद 315 बोर तमंचा एक कारतूस 315 और इसरार हुसैन पुत्र पुत्तन खा निवासी रेशम बाड़ी थाना रुद्रपुर को एक अदद तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस सहित मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट के गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 707/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने बताया कि तौफीक कुरैशी का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। तौफीक कुरैशी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में पूर्व मे मुकदमा संख्या 11/2019 धारा 395/398 आईपीसी दर्ज है। वही पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में मुख्य रूप से एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक विकास चौधरी,उप निरीक्षक कमाल हसन, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता, सिपाही भूपेंद्र रावत, ललित कुमार, राजेंद्र कश्यप, धर्मवीर सिंह, गोकुल टम्टा, महिला सिपाही अरुणा आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

Leave a Reply