उत्तराखण्ड रामनगर

अमृत महोत्सव में सफाई देते दिखे वन विभाग मंत्री, पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

रामनगर-(उधम सिंह राठौर)  उत्तराखंड के वन विभाग मंत्री हरक सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि   मेरे सवाल को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया व लिखा जा रहा है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत कॉर्बेट पार्क में आयोजित अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहाँ उनके बयान ‘सरकार को बेवकूफ’ बताने पर  उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने ये कहीं नहीं कहा कि सरकार बेवकूफ है। मैंने 2005 की घटना का उल्लेख किया था जिसमें  पौड़ी के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी उपस्थित थे | मैंने उस समय अपने भाषण में कहा था कि उत्तराखंड बनाने के लिए जिन्होंने अपने प्राण त्याग दिए अगर उनकी आत्मा कहीं से उत्तराखंड की हालत देख रही होगी तो उनको दुख हो रहा होगा कि कैसे लोगों के लिए हमने बलिदान दिया | मेरा संदर्भ कुछ और था लेकिन इसको तोड़ मरोड़कर दिखाया गया | अगर सभी मेरा पूरा भाषण सुनेंगे तो उनको बात समझ आ जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा आज गांव के गाँव खाली हो गए हैं। इन 20 सालों में उसके लिए केवल सरकार दोषी नहीं है हम सब भी दोषी हैं क्योंकि आज गांव में सड़क, बिजली, पानी चला गया लेकिन इसके साथ ही गांव से लोग भी चले गये हैं | अब लोग खेती न करने के बहाने ढूंड रहे हैं मैंने खुद अपने गांव में लेमन ग्रास लगाया इसे न तो बंदरों ने खाया, ना अन्य किसी जानवर ने और नुकसान भी नहीं हो रहा है | अपनी इस छोटी सी मेहनत से मैंने  पिछली बार 4 लाख रुपये कमाए। इसलिए हम सब की थोड़ी मेहनत पलायन को रोक सकती है |

यह भी पढ़ें 👉  शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लीग मुकाबले खेले गए......

Leave a Reply