उधम सिंह नगर – (हमारे संवाददाता) सितारगंज किच्छा हाइवे पर बरी गांव के गुरुद्वारा साहिब में 2018-19 में विधायक निधि द्वारा शौचालय का निर्माण करवाया गया।जिसका 2 साल बाद विधायक उद्घाटन करने पहुंचे। किसानों का कहना है कि इससे पहले विधायक कहां थे और भाजपा सरकार किसानों के दमन में लगी हुई है ऐसे में किसान बीजेपी का खुलकर विरोध करेंगे वहीं सितारगंज के भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा को किसान आंदोलन के चलते किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा के शौचालय का उद्घाटन करने की जानकारी जैसे ही किसानों को हुई बड़ी संख्या में गांव तथा आसपास के क्षेत्रों से किसान गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए ।विधायक सौरभ बहुगुणा के विरोध की खबर प्रशासन को मिली तो सुरक्षा की दृष्टि से बडी संख्या में पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।और किसानों को समझने का प्रयास करने लगे।लेकिन किसान भाजपा विधायक को उद्घाटन न करने देने पर अड़े रहे ।और जबरदस्ती उद्घाटन करने पर विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण ढंग से काले झंडे दिखाने पर अड़ गए।जिसके बाद विधायक सौरभ बहुगुणा को गुरुद्वारा साहिब में पहुंच माथा टेक कर , शौचालय का उद्घाटन किये बिना वापिस लौटना पड़ा।किसानों का कहना है कि 8 माह से किसान तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉडरों पर आंदोलन कर रहे हैं। और छः सौ से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन भाजपा सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है।इसलिए अब भाजपा विधायकों का क्षेत्रों में विरोध किया जाएगा।और जब तक कृषि काले कानून सरकार वापिस नही लेती और एमएसपी की गैरंटी नहीं देती है ऐसे ही विरोध जारी रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें