हल्द्वानी (जफर अंसारी) पुलिस भले ही बदमाशों से लड़ने के लिये आधुनिक हथियारों से लैस होने की बात करती हो। लेकिन हल्द्वानी पुलिस के जवान हथियार चलाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र द्वारा हल्द्वानी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमे उन्होंने मालखाने में रखे हथियारों का भी मुआयना किया, इस दौरान कई दरोगा और सिपाही हथियार खोलने में काफी असहज दिखे, कोतवाली में रखे राइफल और पिस्टल को चलाने में दरोगा और सिपाहियों के पसीने छूट गए, जिसे देख एसपी सिटी काफी नाराज हुए। वहीं उन्होंने निर्देश दिए कि समय-समय पर हथियारों को चलाने और उसके रखरखाव को लेकर ट्रेनिंग देने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कभी इस तरह की स्थिति आने पर हथियार चलाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें