उत्तराखण्ड हरिद्वार

पुलिस की मुहिम लाई रंग,, भिक्षावृत्ति नहीं अपनी मेहनत से कार्य करेगे भिक्षुक

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदा गुप्ता) धर्मनगरी हरिद्वार में भिक्षावृत्ति बड़े पैमाने पर होती है इस भिक्षावृत्ति को खत्म करने के लिए हरिद्वार कुम्भ मेला पुलिस ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है कुम्भ मेला आईजी के प्रयास से हरिद्वार में भीख मांगने वाले 16 लोग मुख्य धारा में लौट आये है ये सभी लोग कुम्भ मेला पुलिस की मेस में खाना बनाने का काम कर रहे है आईजी संजय गुंज्याल ने सभी लोगो को जूते कपड़े और कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की कुम्भ मेले के बाद इनपर रोजगार का कोई संकट ना हो उसके लिए सिडकुल की कंपनियों से संपर्क किया है और कुम्भ के बाद इन सभी लोगो को इन कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा धर्मनगरी में कई लोग भीख मांगकर गुजर बसर करते है लेकिन आईजी संजय गुंज्याल ने इनमें से 16 भिखारियों को चिन्हित किया और इनका हुलिया बदलकर इन्हें कामकाज करने की ट्रेनिंग दी इससे पहले सभी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया ये सभी लोग कुम्भ मेला पुलिस के लिए खाना बनाने का काम रहे है इस काम के लिए इन सभी लोगो को 10400 रुपये वेतन के रूप में दिए जा रहे है आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेले के वक्त भिखारियों को हटाने की कार्यवाही  की जाती है और उनको भिक्षुक घर में रखा जाता है मगर हमारे द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई जिसे भिक्षावृत्ति को खत्म किया जा सके मेला पुलिस द्वारा भिखारियों का हुलिया चेंज किया गया और जो मेहनत करके कार्य करना चाहते हैं उनको हमारे द्वारा ट्रेनिंग दी गई उसमें से कई भिक्षुक पुलिस की मैश में खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं और भुगतान भी मिलने लगा है आईजी का कहना है कि कुम्भ मेले के बाद इन पर रोजगार का कोई संकट नही आएगा उन्होंने सिडकुल की कंपनियों से संपर्क किया है कुम्भ के बाद इन सभी लोगो को इन कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा वही आईजी की इस पहल से भिक्षावृत्ति करने वाले लोग भी उत्साहित है और इस काम के लिए उन्होंने संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त किया है भिक्षावृत्ति करने वाले शहजानपुर निवासी ओम का कहना है कि हम हरिद्वार में भिक्षावृत्ति का कार्य करते थे मगर पुलिस द्वारा हमें अपनी मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और पुलिस की मैश में खाना बनाने का कार्य दिया और हमें इसके पैसे भी मिले हैं पुलिस की इस पहल के बाद हमें काफी अच्छा लग रहा है मगर हम कहना चाहते हैं कि हमे कुंभ के बाद भी कार्य करने का मौका मिले ऐसा ना हो कि कुंभ के बाद हमें काम ना मिल सके इनके द्वारा कुंभ मेला आईजी का धन्यवाद किया गया है कि उनके द्वारा भिक्षावृत्ति का कार्य करने वालों के लिए एक अलग पहल की शुरुआत की गई कुंभ मेला पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई जिसमें भिक्षावृत्ति का कार्य करने वालों को अपनी मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहन किया गया यह मुहिम उनकी रंग भी ला रही है कई भिक्षावृत्ति का कार्य करने वाले भिक्षु अपनी मेहनत से कार्य कर रहे हैं मगर उनको आज भी डर सता रहा है कि कुंभ मेले के बाद क्या वह इस कार्य को कर सकेंगे मगर मेला पुलिस द्वारा उनके लिए आगे कार्य करने की भी व्यवस्था की गई है जिससे वह भिक्षावृत्ति दोबारा ना कर सके और यह कुंभ मेला पुलिस की एक अच्छी पहेली कही जा सकती है

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

Leave a Reply