उत्तराखण्ड काशीपुर

ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) काशीपुर के थाना आईटीआई के पैग़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में आज शाम मजदूरों से भरी पिकअप और 14 टायरा ट्रक की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम  महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ा के पास आनंद राइस मिल में यूपी के ग्राम भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद के काफी लोग पल्लेदारी का काम करते हैं। आज देर शाम लगभग 9 मजदूर काम करके पिकअप से अपने गांव ग्राम भगतपुर वापस जा रहे थे। इसी दौरान महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम पैगा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चौदह टायरा ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की पिकप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकप चला रहा यूपी के ग्राम सीतापुर बहेड़ी निवासी प्रेम सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकप में सवार ग्राम भगतपुर टांडा निवासी नदीम (18) पुत्र सब्बीर, इकबाल (40) पुत्र अली अहमद, अकील (38) पुत्र शब्बीर हुसैन, नईम (30) पुत्र शब्बीर हुसैन, अमन (18) पुत्र भगवान दास, खलील (42) पुत्र जमीरा, सरजील (45) पुत्र सद्दीक, रियाजुल (24) पुत्र जैनुहसन व असलम (35) पुत्र जुम्मन गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोग सभी घायलों को वाहनों से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लेकर आए। वहीं सूचना मिलने पर घायलों व मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और चीख-पुकार मच गयी। उधर सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात ईएमओ डॉ.राजीव गुप्ता ने पिकप चालक प्रेम सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि नदीम, इकबाल, सरजील, अमन, असलम व अकील की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अधिकांश मजदूरों के सिर में चोटें आई हैं इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पिकप चालक मृतक प्रेम सिंह ने परिजनों ने बताया वह तीन भाईयों में दूसरे नंबर का थे। प्रेम सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटे जतिन (6), सचिन (4) व नितिन (3) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

Leave a Reply