उत्तरकाशी ज़रा हटके

गौशाला में लगी आग, सात पशुओं की जिंदा जलने से मौत, घटनास्थल के लिए रवाना पशुचिकित्सा टीम……

ख़बर शेयर करें -

गौशाला में आग लगने से सात पशु जिंदा जल गए।  पशुचिकित्सा टीम एवं राजस्व उप निरीक्षक कयार्क की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम गौरशाली में दो गौशालाओं में आग लग गई। जिससे यहां गोशाला में बंधे सात पशुओं की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छताः सर्व धनं स्वच्छता सर्व रोगहरम्। स्वच्छताः सर्वसुखद, स्वच्छताः सर्वलक्षणम्।"

Leave a Reply