लालकुआं

कांग्रेस ने किया सफाई कर्मचारी व विद्युत कर्मियों का समर्थन

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ–  (नंदन राम आर्य)  प्रदेश में लगातार चल रही विभिन्न विभागीय कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर काग्रेंस ने सूबे कि भाजपा सरकार पर हमला बोला है काग्रेंस ने सरकार को पूरी तरह फेल बताया। यहां काग्रेंस के बरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने सूबे कि भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सफाई कर्मचारी से लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं और प्रदेश सरकार है कि अपने कानों में रुई डाल कर सोई है उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और भाजपा शासन में आम आदमी पूरी तरह त्रस्त है बिजली पानी सड़क को लेकर जनता पहले से ही सड़क पर हैं उन्होंने कहा कि आज सरकार के सरकारी कर्मचारी भी आंदोलित हैं और सरकार कर्मचारियों कि मांगों को पूरा करने के बजाए उनकी अनदेखी कर रही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्दी इनकी मांगों को पूरा करें और अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो काग्रेंसी विभागीय कर्मचारियों के समर्थन में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत “प्रितम सिंह, गणेश गोदियाल को मिली नही जिम्मेदारी पर कहा कि प्रदेश में काग्रेंस को नई ऊर्जा मिली है तथा कांग्रेस 2022 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

Leave a Reply