उत्तराखण्ड लालकुआं

जानिए, विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता और एएसी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य का बयान

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी ) लालकुआं में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे लालकुआं विधानसभा के बरिष्ठ कांग्रेस नेता और एएसी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में रहेगा इसमें आम आदमी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि विधानसभा चुनावों का चेहरा मुख्य होता है और इसमें आप कहीं नहीं है। और प्रदेश कि जनता बदलाव चहती है लोग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विश्वास करते और हरीश रावत के नेतृत्व और जनता के सहयोग से कांग्रेस विधानसभा चुनावों में सत्ता में वापसी करेंगे। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में कार्यरत प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी है जिसने महज दिखावाकर जनता को गुमराह किया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जानता को बदहाल कर दिया है किसान, नौजवान, व्यापारी सभी भाजपा की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि काग्रेंस पार्टी की जड़ें काफी मजबूत हैं और पार्टी किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं हैं कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी भागीदारी का निवर्हन कर रहे है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता वापसी करेंगी और हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

Leave a Reply