रम्पुरा में नाबालिग कुमकुम की गुमशुदगी को लेकर महिलाओं का कोतवाली में प्रदर्शन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – रम्पुरा वार्ड नंबर 23निवासी पूनम देवी की नाबालिग पुत्री कुमकुम की गुमशुदगी को लगभग एक माह हो जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित 100 महिलाओं ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललितमोहन रावल का घेराव कर अविलम्ब नाबालिग लड़की कुमकुम का पता लगाने को कहा।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नाबालिग लड़की कुमकुम को ढूँढने में पुलिस का रवैया ढीला व अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है। यदि स्थानीय पुलिस ने लड़की का पता नहीं लगाया तो एसएसपी साहब से मिलेंगे। वे कोतवाली में धरना देंगे।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, चंद्रपाल कोली, सूरजमुखी, सार्वती, कुषमा, शकुंतला, लतेली, बिरमा देवी, रमावती देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी, विमला, लज्जावंती, प्रेमवती, किरन, नंदी देवी, पूजा, संतोष देवी, रोशनी, कोमल, कृति ,सीता, गीता, सरिता, उर्मिला, राम बेटी,पुनम, ज्योति, मिथलेश देवी, आशा देवी, सेलेखा, लक्ष्मी, कुसुम, नेमवती, सरवती, आदि महिलाओं ने थाने का घेराव किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!