पंचायत चुनाव में चढ़ा सियासी पारा: नामांकन के साथ ही शुरू हुआ घर-घर जनसंपर्क, 2027 की राजनीति पर पड़ सकता है असर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़ – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किस्मत आजमा रहे दावेदारों का जनसंपर्क जोर-शोर से शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक दिनभर सियासी चहलकदमी  दिखाई देने लगी है। घर-घर, गली-गली घूमकर दावेदार अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। विभिन्न पदों हेतु किस्मत आजमा रहे दावेदारो ने मतदाताओं को लुभाने में अपनी ताकत झोंक दी है। अपनी जीत के गणित को सीधा करने के लिए रूठों को मनाने व नए लोगों को साथ लाने जैसे प्रयास किए जा रहे हैं।

दावदारों के साथ साथ उनके समर्थको द्वारा गली-गली व घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही हैं। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के  चुनावों के लिए जनसंपर्क व्यापक स्तर पर जारी है। अपने अपने समर्थकों के साथ दावेदार रात-दिन चुनावी क्षेत्र में दौड़ लगाते दिख रहे हैं। नैनीताल जनपद के 8 ब्लाकों के  3,739 ग्राम पंचायत सदस्यों  475 ग्राम प्रधानों ओर  263 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही  27  जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया गतिमान है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ  ही गांव की सरकार बनाने को लेकर दांव पेंच भी शुरू हो गए है

राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो उनका मानना है कि  पंचायत चुनाव के परिणाम ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा ओर दशा भी तय करेंगे,ऐसे में कांग्रेस हो या बीजेपी, दोनों ही प्रमुख दल के नेता इन चुनावों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं, और दोनों ही दलों की बैठको का शुरू हो गया हैं और दोनों ही दलों द्वारा अपनी अपनी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें