जो आप का न हो सका वह आप लोगों का क्या होगाः मुक्ता सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी का नहीं हो सका वह आप लोगों का क्या होगा। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के धुआंधार जनसंपर्क के दौरान मुक्त सिंह ने जनता के बीच जाकर  उन्होंने कहा कि जब आज भाजपा से मेयर पद के लिए दीपक बाली चुनाब लड़ रहे है। फरवरी 2022 में विधानसभा के चुनाव में दीपक बाली ने अपनी चुनाबी जनसभा में जगह-जगह मंच से कहा था कि बाप-बेटे मैदान मे है और इन्होंने काशीपुर के लिए करा ही क्या है।

 

उनके पास जाओं तो वह किसी को पहचानते ही नहीं है और कहते हैं ‘तुसी कौन’ चर्चाओं में रहा था और आज कह रहे हैं वह मेरे बड़े भाई के सामान है। उनका उस समय एक और डाॅयलाॅग सामने आया था जो चर्चाओं में रहा था ‘कहना तो ही है करना थोड़ा ही है’। ऐसे में जनता उनका क्या साथ देगी, यह यक्ष प्रश्न है। मुक्ता सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मेयर पद पर संदीप सहगल लोगों की पहली पसंद बने हुए है और वह ही मेयर पद के योग्य उम्मीदवार है। इस बार जनता कांग्रेस को विजयी बनाकर भाजपा को चुनाबी पटखनी देने के लिए तैयार बैठी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!