
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन कराने हेतु पौड़ी पुलिस सक्रिय रूप लगातार है कार्यरत

पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु समस्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत लगातार बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही करने व बैरियर/चेक पोस्टों पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में सतपुली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा घर-घर जाकर किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही कर पुलिस सत्यापन करने हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा व चार धाम यात्रा के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस द्वारा पूर्ण तन्मयता के साथ ड्यूटियों का निर्वहन किया जा रहा है पुलिस द्वारा जगह-जगह पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
